कनाडा से अमेरिका में घुस रहे भारतीय की लारेंस नदी में डूबने से मौत

0
330
Indian Die During Entering in America

आज समाज डिजिटल, Indian Die During Entering in America : कनाडा के जंगलों और वहां से निकलने वाली नदियों के जरिए सैकड़ों लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं। इनमें से कुछ की मौत खतरनाक रास्ते में ही हो जाती है। इनमें अब भारतीय परिवार का नाम भी जुड़ा है, जो एक नदी के जरिए अमेरिका जा रहा था। लेकिन नदी में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी देते हुए कनाडा की पुलिस ने कहा है कि उसने कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश के दौरान सेंट लॉरेंस नदी में डूबने वाले दो और प्रवासियों के शवों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, दो और शव मिलने से बृहस्पतिवार को प्रवासियों से भरी एक नौका के पलटने से जुड़ी घटना में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जिसमें एक भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों शव एक्वेसस्ने के पास नदी के किनारे दलदल से मिले हैं। एक शख्स अब भी लापता है। पुलिस ने कहा कि माना जाता है कि मृतक एक भारतीय और एक रोमानियाई परिवार के सदस्य हैं, जो कनाडा से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनमें तीन साल से कम उम्र के दो बच्चे भी शामिल हैं, जो कनाडा के नागरिक हैं। एक्वेसस्ने मोहौक के पुलिस प्रमुख शॉन डुलूड ने कहा कि दुर्भाग्य से ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि पुलिस कनाडा के आव्रजन विभाग के साथ मिलकर पीड़ितों की पहचान करने और उनके रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए काम कर रही है। खबर में कहा गया है कि पुलिस ने नदी के पास निगरानी भी बढ़ा दी है।

पुलिस ने शुक्रवार को दो और शव बरामद किए, जिससे बृहस्पतिवार को प्रवासियों से भरी एक नौका के पलटने से जुड़ी घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस के मुताबिक, घटना में एक्वेसस्ने का एक निवासी अब भी लापता है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत 

ये भी पढ़ें : अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस इलाके में तूफान ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, 4 की मौत, देखें फोटोज

ये भी पढ़ें : एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देकर फंसे डोनाल्ड ट्रम्प, अब चलेगा आपराधिक केस!, जानिए पूरा मामला

Connect With Us: Twitter Facebook