• भारतीय संस्कृति और संस्कार मानव को नैतिक रूप से सबल करते हैं : कृष्ण कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति कहलाती हैं। इस भौतिकतावादी युग में भारतीय संस्कृति नैतिक शिक्षा के साथ मानव को मानव होने का पाठ पढ़ाती है। हमारे वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृत भाषा में लिखे गए हैं। संस्कृत भाषा को विश्व ने वैज्ञानिक पैमाने पर भी श्रेष्ठ भाषा का दर्जा दिया है, यहां तक कि कंप्यूटर की दृष्टि से भी संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है। कंप्यूटर ने दुनिया को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया है। हमारी संस्कृति का ‘वसुदैव कुटुंबकम’ का सपना कंप्यूटर से साकार हो गया है। आज कंप्यूटर का ज्ञान इसलिए भी जरूरी है कि कंप्यूटर दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। इसीलिए हर व्यवसाय के लिए कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है। उक्त विचार महेंद्रगढ़ में सतनाली मोड़ स्थित हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर आयोजित “स्वागतम -2023′ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्वान ज्योतिषी पंडित कृष्ण कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने हार्टरोन कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर बच्चों के देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हार्टरों कंप्यूटर सेंटर अद्यतन शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिकता का भी पाठ पढ़ा रहा है ।

किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी : डॉ. रामानंद यादव

भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहने का प्रयास कर रहा है। उन्होने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने अपनी तरफ से बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे प्रमुख शिक्षाविद, कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. रामानंद यादव ने पूर्ण समर्पण, कड़ी मेहनत के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों से रूबरू कराते हुए विद्यार्थियों को कहा किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है। आपका सौभाग्य है कि आप अद्यतन ज्ञान के साथ भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जुड़े हुए कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं । बधाई देता हूं हार्टरोन प्रबंधन को जो बच्चों को सर्वांगीण विकास की तरफ अग्रसर कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सवेरा स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष मनोज गौतम ने बताया वर्तमान समय में किताबी ज्ञान के साथ बच्चों में संस्कारों को रोपित करना बहुत जरूरी है। हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि हम नैतिकता युक्त जीवन शैली को अपनाएं ताकि भारत को मजबूती के साथ विश्व पटल पर श्रेष्ठ देशों की श्रेणी में बरकरार रख पाए।

इस अवसर पर मंच का कुशल संचालन नेहा ने किया। नेहा ने गणपति गजानन के गीत पर नृत्य कर के कार्यक्रम का आगाज किया और देशभक्ति पूर्ण नृत्य करके कार्यक्रम को अंजाम दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता, लोकगीत, मोटिवेशनल स्पीच एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं नववर्ष की डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हार्टरोन कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर की छात्रा नेहा को पंचायत समिति सदस्य बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूनम यादव, रविदत, पायल, सरीरा, मंजू, राहुल, नवीन, नेहा, ज्योति, मोहित, गोविंद, निशा, किरण, रेखा, कुसुम, रिंकू, निशा, नीरज, संजू, पूजा, मीरा, नीरज, विवेक, रीना, पूजा आदि ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें : एक्टिव केस फाइंडिग कैंपेन के तहत करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook