Team India New Captain, आज समाज, नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी-20 अंतराष्ट्रीय स्तर को अलविदा कह दिया है और इसके बाद से नए कप्तान की चर्चा लगातार जारी है। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार नए कप्तान की सूची में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।

वरदान साबित हो सकते हैं ऋषभ पंत

ऋषभ को अगर टीम की कमानी सौंपी जाती है तो टीम के लिए वह  एक वरदान साबित हो सकते हैं। बता दें कि ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज के अलावा शानदार विकेट कीपर भी हैं। उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान की भूमिका निभाई है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स खिताबी जंग तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया।

अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया

ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा या नहीं अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। नए कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीसीसीआई उनके नाम पर भी विचार कर रहा है। इसकी वजह कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने उन्हें उप कप्तान की भूमिका देते हुए टीम स्क्वायड का हिस्सा बनाया था। पांड्या के पास आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करने का अनुभव प्राप्त है।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने रोहित एंड कंपनी की वाह वाही

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर रोहित एंड कंपनी की हर जगह वाह वाही हो रही है। ऐसा दूसरी बार हुआ जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इससे पहले भारत ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में परचम लहराने का काम किया था, जिसके बाद से सभी को इस गिफ्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था।