Coast Guard Helicopter Emergency Landing, (आज समाज), नई दिल्ली: एक अन्य जहाज के चालक दल को मदद पहुंचाने के मकसद से समुद्र में उतारे गए भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। घटना के बाद हेलीकॉप्टर पर सवार 2 पायलट समेत 3 क्रू मेंबर लापता बताए गए हैं। क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया है और 3 की तलाश जारी है।
मोटर टैंकर हरि लीला पर घायल हो गए थे चालक दल सदस्य
भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) को सोमवार रात करीब 11 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार चालक दल के गंभीर रूप से घायल सदस्य को मदद देने के मकसद से समुद्र में उतारा गया था। हरि लीला के मालिक के अनुरोध पर गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 45 किमी दूर यह कार्रवाई की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, तटरक्षक बल के दल में 4 लोग सवार थे।
हादसे की वजह नहीं चली पता
हेलीकॉप्टर की समुद्र में इमरलेंसी लैंडिंग की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। चॉपर जब मोटर टैंकर के पास पहुंचने ही वाला था, उसी वक्त किन्हीं कारणों से हेलीकॉप्टर को समुद्र में उतारना पड़ा। तटरक्षक बल ने हादसे का शिकार हेलीकॉप्टर के लापता जवानों की खोज के लिए 4 जहाज और दो विमानों को बचाव अभियान में लगाया है।