Arya Bal Bharti School Panipat में विश्व कलाकार दिवस के अवसर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन

0
223
Arya Bal Bharti School Panipat
Arya Bal Bharti School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School Panipat,पानीपत : आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में विश्व कलाकार दिवस के अवसर पर एक भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने की। कला अध्यापक बलजीत सिंह और संगीत अध्यापक संदीप शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ जय जय हे भगवती सुरभारती  तब – तब चरणों प्रणाम गीत और गायत्री मंत्र के साथ हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। उप प्राचार्य ने संगीत के प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया। बाल लोक कलाकार बारहवीं के अनिकेत तथा इसी कक्षा की कु. नैन्सी ने देश भक्ति गीत और सरस्वती वन्दना के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि अध्यात्म के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है अध्यात्म मनुष्य जीवन को सुखपूर्वक जीते हुए मोक्ष की ओर ले जाता है। संगीत अध्यापक संदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय संगीत दुनिया की सबसे प्राचीन संगीत विधा है और इसकी उत्पत्ति वेदों से हुई है। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से हिमानी, शिवांगी, खुशी शर्मा और अभिषेक, नवीन, सक्षम, केशव, माधव, पार्थ को भी सम्मानित किया गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook