लंदन। एजुकेशन पॉलिसी इंस्टीटयूट ने अपनी सालाना रिपोर्ट 2019 में कहा है कि भारतीय मूल के बच्चे पूरे इंग्लैंड के बच्चों से पढ़ाई में आगे रहते हैं। मंगलवार को यहां जारी हुई नए शोध की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई हैं कि भारतीय और चीनी मूल के लोगों के यहां पढ़ने वाले बच्चे, अपने समकक्ष ब्रिटिश बच्चों से विभिन्न स्तरों पर आगे रहते हैं।