लॉस ऐंजिलिस। भारत में केंद्रद्वारा पारित किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर और अन्य स्थानों पर किसानों ने आंदोलन और प्रदर्शन लंबे समय से जारी रखा है। लेकिन इस बीच भारत के किसानों को लेकर विदेशों में रह रहे कुछ भारतीयों ने भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किए हैं। इसी क्रम में भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूबर लिली सिंह का नाम भी शामिल है। लिली सिंह ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में शामिल होने पहुंची लेकिन वहां उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन का मास्क पहना हुआ था जो चर्चाका विषय रहा। उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह ग्रैमी के रेड कार्पेट पर हैं और उन्होंने काले रंग का सूट पहना है। लिली ने ट्वीट किया, ‘मैं जानती हूं कि अवॉर्ड शो की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलता है। यह लो मीडिया। बता दें कि कनाडा में रहने वाली लिली सिंह यूट्यूब वीडियो से हर साल करीब 50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेती हैं। फोब्स पत्रिका के यूट्यूब के बेताज बादशाह की सूची में लिली ने तीसरा स्थान पाया था।