2nd Test India vs Newzealand : भारतीय बल्लेबाजी फेल, 156 रन पर सिमटी टीम इंडिया

0
109
2nd Test India vs Newzealand : भारतीय बल्लेबाजी फेल, 156 रन पर सिमटी टीम इंडिया
2nd Test India vs Newzealand : भारतीय बल्लेबाजी फेल, 156 रन पर सिमटी टीम इंडिया

2nd Test India vs Newzealand (आज समाज), खेल डेस्क : पूणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 156 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए जबकि शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने 30-30 रन का योगदान दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे। तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 शून्य से आगे है। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम ने भारत पर पकड़ बना ली है।

रोहित, कोहली, पंत सब फ्लॉप

न्यूजीलैंड को 259 रन पर समेटने के बाद भारतीय बैटिंग क्रम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज निराश करते हुए एक के बाद एक पैविलियन लौटते चले गए। रोहित शर्मा शून्य, विराट कोहली 1, पंत 18 तो सरफराज खान 11 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम मात्र 156 रन पर सिमट गई।

ये है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमरा।

ये है न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

ये भी पढ़ें : 2nd Test Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी सीरीज और अपनी साख