Indian batsmen repeat Pakistan’s mistake, both batsmen run at same end: भारतीय बल्लेबाजों ने दोहराई पकिस्तान की गलती, एक ही छोर पर दोनों बल्लेबाज भागे

0
260

पौचेफस्ट्रूम। अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए फाइनल मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने खराब तालमेल के कारण सोशल मीडिया पर खूब निंदा बटोरी। दरअसल, भारतीय टीम यशस्वी के 88 रन की बदौलत मजबूत स्थिति में था। लेकिन तभी बांग्लादेश ने वापसी करते हुए कुछेक विकेट निकाल लिए। भारतीय टीम जब मुश्किल स्थिति में थी तो ऐसे में ध्रुव जुरैल ने एक छोर संभाल कर स्कोर आगे बढ़ाया।
मामला तब खराब हुआ जब धु्रव एक रन लेने के चक्कर में खराब तालमेल का शिकार हो गए। दरअसल, 43वें ओवर में ध्रुव जुरेल और अनकोलेकर क्रीज पर थे। एक रन भागते हुए उनमें तालमेल खराब हुआ और दोनों बल्लेबाज अपना विकेट बचाने के लिए अपने छोर की ओर भागने लगे। कई बार रिप्ले देखने के बाद जुरेल को रन आऊट करार दिया गया। जुरेल ने 22 रन बनाए। जुरेल जब आऊट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर 169 रन था। इसके बाद अगले 4 बल्लेबाज 8 रन ही बना पाए।