Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

0
190
Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Ind vs Ban T-20 Series (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और बांग्लादेश के खिलाफ गत रात्रि तीसरे टी-20 मैच के समाप्त होते ही बांग्लादेश का यह दौरा भी समाप्त हो गया। इस दौरे के दौरान जहां भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट मैचों में दो-शून्य से मात देकर क्लीन स्वीप किया वहीं टी-20 सीरीज में भी मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही अपनी पिचों पर भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत टीम ने क्लीन स्वीप किया।

टी-20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन

पहले टी-20 की बात करें तों भारतीय टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य को मात्र 11.5 गेंद में हासिल कर लिया। इस मैच में जहां संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 29-29 रन की पारी खेली वहीं आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 16 गेंद में 39 अविजित रन बनाकर टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई।

सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। इस मैच में युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने जहां 74 रन की शानदार पारी खेली वहीं रिंकू सिंह ने भी तेजी से 53 रन बनाए। इस स्कोर के बाद बांग्लादेश की टीम मात्र 135 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने यह मैच भी 86 रन से जीत लिया।

तीसरा टी-20 मैच रविवार को खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पहले बैंटिग करते हुए टेस्ट टीमों की तरफ से नया सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए। टीम के लिए विकेट कीपर संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 111 रन का योगदान दिया जिसके लिए उन्होंने मात्र 47 गेंद खेलीं। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी 35 गेंद पर शानदार 75 रन बनाए। इसके अलावा रयान पराग ने 34 रन और हार्दिक पांड्या ने मात्र 18 गेंद पर 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 297 रन तक पहुंचा दिया। जिसका परिणाम यह रहा कि टीम ने इस मैच में भी बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोला और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और देशवासियों को शानदार सीरीज विन का तोहफा दिया।