IND vs SA T-20 Series : दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों की खुली कलई

0
155
IND vs SA T-20 Series : दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों की खुली कलई
IND vs SA T-20 Series : दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों की खुली कलई

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे भारतीय बल्लेबाज

चार मैचों की सीरीज अब एक-एक से बराबर

IND vs SA T-20 Series (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे की पहली हार का गत रात्रि सामना करना पड़ा। दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अनुशासित गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और टीम 20 ओवर में मात्र 124 रन ही बना सकी। इस छोटे और आसान लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरे मैच में भारतीय बैटिंग क्रम की कमजोरी खुलकर सामने आ गई और न केवल बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए बल्कि टॉप तीन बल्लेबाज मात्र 15 रन के स्कोर पर पैविलियन लौट गए।

स्पिन मिस्ट्री वरुण चक्रवर्ती ने किया प्रभावित

एक तरफ जहां टीम इंडिया छोटे और मामूली लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा वहीं इस छोटे लक्ष्य के बचाने में भारतीय स्पिन मिस्ट्री वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 17 रन देते हुए दक्षिण अफ्रीका के पांच खिलाड़ियों को पैविलियन भेजा। वरुण की स्पेल के चलते एक बार टीम इंडिया ने मैच में वापसी जरूरी की लेकिन कम लक्ष्य होने के कारण वह टीम को जीत न दिला पाए।

दूसरे मैच में फ्लॉप रहे सैमसन और सूर्य

भारतीय टीम को अच्छी और मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी इस सीरीज में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव पर है। लेकिन पहले दो मैच में अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार यादव पूरी तरह से असफल रहे हैं जबकि दूसरे मैच में संजू सैमसन भी पूरी तरह से नाकाम रहे और बिना खाता खोले पैविलियन लौट गए। इसका असर यह हुआ की टीम पूरे 20 ओवर रन बनाने के लिए जूझती रही।

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा