नई दिल्ली। दुबई में एक भारतीय युवक को घड़ियों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये युवक घड़ियों की एक दुकान में काम करता था। 24 वर्षिय इस युवक पर 20 लाख डॉलर की घड़ियों की चोरी का आरोप है। दुबई के मशहूर गोल्ड सूक की एक घड़ी और ज्वेलरी की दुकान से कीमती सामान चुराने का आरोप लगने के बाद उस शख्स पर दुबई कोर्ट में मुकदमा चलाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 20 लाख डॉलर मूल्य की 86 चोरी गई घड़ियों की शिकायत छह जनवरी को नाइफ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। दुकान के मालिक ने बताया कि क्लीनर ने घड़ी चोरी करने की बात को कबूल किया, क्योंकि उसे पैसे की जरूरत थी। हालांकि, उसने अन्य दुकानों से कोई भी सामान चोरी करने से इनकार किया।