Indian Army will remove its four decade old combat vehicle: भारतीय सेना हटाएगी अपनेचार दशक पुराने लड़ाकू वाहन

0
316

भारत और चीन केबीच सीमा विवाद लंबे समय से जारी हैऔर इस तनातनी के बीच भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख समेत विभिन्न सीमाओं पर तैनात 40 साल पुराने अपने लड़ाकू वाहनों को बदलनेका निर्णय लिया है। इसकेलिए प्रक्रिया शुरू की गई है,लेकिन इस काम को पूरा होने में दो से तीन वर्ष लग जाएंगे। ये बुलेट प्रूफ वाहन जो युद्ध क्षेत्र में सैनिकों को लाने ले जाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। सूत्रो की जानकारी के अनुसार इन वाहनों का निर्माण देश में ही करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सेना की ओर सेबुधवार को निर्माणा करने वाली कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। घरेलू निमार्ताओं को छूट दी गई है कि वे इनके निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के साथ भी साझीदारी कर सकते हैं।