Indian Army: जंगलों में छिपे आतंकियों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले की तैयारी

0
103
Indian Army जंगलों में छिपे आतंकियों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले की तैयारी
Indian Army : जंगलों में छिपे आतंकियों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले की तैयारी

Jammu-Kashmir Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: बीते कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद सेना इस समस्या पर काबू पाने के लिए नई रणनीति पर मंथन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर अब आर्मी एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले की तैयारी में है।

यह समय की मांग : पूर्वी डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद का भी मानना है कि समय की यही मांग है। उन्होंने कहा कि जब इजरायल और अमेरिका जैसे देश ऐसा कर सकते हैं, तो इंडियन आर्मी क्यों नहीं कर सकती। लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए सेना के सब्र का बांध अब टूट रहा है और आतंकियों की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है।

एयरफोर्स की मदद लेने पर मंथन

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खात्मे के लिए एयरफोर्स की मदद लेने पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे तमाम विकल्प खुले रखे गए हैं। जिस तरह से पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर किया था, उसी तरह राजौरी, उधमपुर, डोडा, कठुआ व पुंछ के जंगलों में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

लगातार अफसरों की शहादत चिंताजनक : एसपी वैद

एसपी वैद ने कहा, एक समय था जब आतंकियों के साथ आॅपरेशन में कार्रवाई का अनुपात 10-1 था। एक जवान बलिदान होता था तो उसके बदले 10 आतंकी मारे जाते थे। अब यह 1-1 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, लगातार अफसरों के साथ ही जवानों की शहादत चिंताजनक है।

मुठभेड़ के बाद भागने में सफल हो रहे आतंकी

पूर्व डीजीपी ने कहा, आतंकी हर मुठभेड़ के बाद भागने में सफल हो रहे हैं। इनका खात्मा करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना चाहिए। जरूरत हो तो एयरफोर्स की मदद लें और एयर स्ट्राइक करें। इसमें यदि इनको मदद करने वाले भी मारे जाते हैं, तो परवाह नहीं होनी चाहिए।