Indian Army on Tawang Clash : तवांग में स्थिति नियंत्रण में, स्थानीय स्तर पर हुआ मामले का समाधान

0
409
Indian Army on Tawang Clash
तवांग में स्थिति नियंत्रण में, स्थानीय स्तर पर हुआ मामले का समाधान
  • देश की रक्षा के लिए सेना हर पल तैयार : लेफ्टिनेंट जनरल कलिता

आज समाज डिजिटल, (Indian Army on Tawang Clash): अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच गत 9 दिसंबर को हुई झड़प के बाद सेना की पूर्वी कमान का बयान आया है। कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा है कि मामले का हल कर लिया गया है और सेना देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार है। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, उत्तरी सीमा समेत पूरी एलएसी पर हालात स्थिर व नियंत्रण में है और विवाद का स्थानीय स्तर पर हल कर लिया गया है। ले. जनरल कलिता ने विजय दिवस के अवसर पर कोलकाता में विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद यह बात कही।

फ्लैग मीटिंग की, इलाके मेें चौकसी बढ़ाई

पूर्वी कमान प्रमुख ने बताया कि मुद्दे के हल के लिए बुमला में एक फ्लैग मीटिंग भी हुई है। इसके अलावा इलाके में चौकसी और बढ़ा दी गई है। बता दें कि नौ दिसंबर को चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों ओर के सैनिकों को चोटें आई हैं।

खतरे से क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित रखना हमारा मूलभूत काम

पूर्वी कमान के प्रमुख कलिता ने कहा, देश में भले शांति का माहौल या संघर्ष की स्थिति, सेना का हर जवान हमेशा देश के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा, हमारा मूलभूत काम किसी विदेशी अथवा आंतरिक खतरे से क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित रखना है। हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि एलएसी को लेकर कुछ क्षेत्रों में मतभेद हैं।

हमारी सेना ने बहादुरी से जवाब दिया

पूर्वी कमान के चीफ ने कहा कि पीएलए के गश्ती दल ने जब नौ दिसंबर को एलएसी को पार किया था, तब हमारी सेना ने बहादुरी से इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, हमारे किसी जवान को गंभीर चोटें नहीं आई है। हमें किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।

ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव

Connect With Us: Twitter Facebook