Indian army failed to infiltrate Pakistani bat: भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तानी बैट की घुसपैठ की कोशिश

0
333

जम्मू। पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाहट जारी है। पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को मदद दी जा रही है और लगातार घुसपैठ का प्रयास कराया जा रहा है। इस बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सेना की सर्तकता के चलते यह सफल नहीं हो सकी। बता दें कि न्यूज एजेंसी पर भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो 12 और 13 सितंबर की रात का है। वीडियो में बॉर्डर एक्शन टास्क (बैट) ने पीओके के हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अगर अगस्त की बात करें तो अब तक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 15 बार घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना लगातार सर्तक है और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है। भारतीय सेना ने 4 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। इस कार्रवाई का वीडियो एक महीने बाद सोमवार को सेना ने जारी किया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार केरन सेक्टर के एक फारवर्ड पोस्ट पर हमले की कोशिश की गई थी। सतर्क जवानों ने हमले को नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया था। सेना की ओर से सबूत के तौर पर ड्रोन से ली गई तस्वीर में चार आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े दिखाई पड़ रहे थे। पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 4 अगस्त को 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने घाटी में शांति को बाधित करने तथा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें कीं थी। इनमें एक बैट हमला भी था। घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया था।