Indian Army changed position to keep all its posts safe from Chinese attack: भारतीय सेना ने चीनी हमले से अपनी सभी पोस्टों को सुरक्षित रखने के लिए बदली स्थिति

0
322

भारतीय सेना चीन के साथ लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। अब चीन केसाथ लगी भारत की 1597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी सीमा को सुरक्षित करने के लिए अपनी पोजीशन बदल ली है। मामले के जानकारों के अुनसार चुशुल सेक्टर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मीकी घुसपैठ की करने के बाद सेही भारतीय सेना ने अपनी स्थिति बदलकर पहले से मजबूत की है। बता दें कि पीएलए वायुसेना की गतिविधियांचीन के कब्जे वाले अक्साई चिन क्षेत्र में बढ़ गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारत की सेनाओं का स्थान परिवर्तन अपनी सभी पोस्टों को चीनी आक्रमण से सुरक्षित रखने के संबंध में बनाया गया है।