भारतीय सेना चीन के साथ लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। अब चीन केसाथ लगी भारत की 1597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी सीमा को सुरक्षित करने के लिए अपनी पोजीशन बदल ली है। मामले के जानकारों के अुनसार चुशुल सेक्टर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मीकी घुसपैठ की करने के बाद सेही भारतीय सेना ने अपनी स्थिति बदलकर पहले से मजबूत की है। बता दें कि पीएलए वायुसेना की गतिविधियांचीन के कब्जे वाले अक्साई चिन क्षेत्र में बढ़ गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारत की सेनाओं का स्थान परिवर्तन अपनी सभी पोस्टों को चीनी आक्रमण से सुरक्षित रखने के संबंध में बनाया गया है।