यूएस में बर्फ की झील में गिरने से भारतीय दंपति की मौत, बच्चों की सुरक्षा करेगा बाल संरक्षण विभाग

0
321
Indian American couple Death

आज समाज डिजिटल, Indian American couple Death : अमेरिका के एरिजोना में नारायण मुद्दन (49), गोकुल मेदिसेती (47) और हरिता मुड्डाना की जमी हुई झील में गिरने से मौत हो गई थी। यह हादसा 26 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे उस दौरान हुआ था जब उक्त कपल कोकोनीनो काउंटी में वुड्स घाटी झील में क्रिसमिस का आनंद उठा रहे थे। (Child Protection Department )

यहां ये लोग क्रिसमस के एक दिन बाद बर्फीली सड़क का आनंद लेने के लिए घाटी से बाहर निकले थे और बर्फ पर कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे। लेकिन इस दौरान वे झील में गिर गए थे और उनकी मौत हो गई थी। वहीं अब भारतीय अमेरिकी दंपति की दो नाबालिग बेटियां अमेरिका के एरिजोना में बाल सुरक्षा विभाग के संरक्षण में हैं।  

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि उन्होंने हरिता को बाहर निकाल लिया था, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव बरामद हो गए हैं। एरिजोना बाल सुरक्षा विभाग को अनाथ हुई 7 और 12 साल की बच्चियों का संरक्षण अपने हाथ में लेने के लिए बुलाया गया।

इस बारे में कोकोनिनो काउंटी शेरिफ के कार्यालय में कार्यरत जॉन पैक्सन ने कहा, ”हम चाहते थे कि वे सुरक्षित महसूस करें। हमने उन्हें सर्दी से बचाने और उन्हें घटनास्थल से दूर रखने की कोशिश थी। भारतीय अमेरिकी समुदाय इस घटना के कारण शोक मना रहा है और त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सहयोग देने के लिए एकजुट हो रहा है।

ये भी पढ़ें : रूस से यूक्रेन पर दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें, पूरे देश में एयर अलर्ट और सायरन बज रहा

ये भी पढ़ें : साल 2023 में एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें : घने कोहरे के बीच टकराए 200 वाहन, एक के ऊपए एक चढ़ी कई गाड़ियां, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, कोरोना केस बढ़ने के बाद दिए सख्ती के निर्देश

Connect With Us: Twitter Facebook