सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पंजाव में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।एसबीएस नगर के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह खैहरा केअनुसार शुक्रवार सुबह शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव में एक खेत में वायुसेना लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा। सीनियर एसपी अलका मीणा ने कहा, ‘हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला।’ बता दें कि विमान का पायलट सुरक्षित है। वह हादसेकेपहलेविमान से इजेक्ट होने में सफल हो गया था।