Indian Air Force jawan shot himself in Kasauli airforce station: इंडियन एयरफोर्स के जवान ने कसौली एयरफोर्स स्टेशन में खुद को मारी गोली

0
237

शिमला: इंडियन एयरफोर्स के जवान ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 24 साल के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि एयर क्राफ्टमैन(एलएसी) कृष्णेंदु चौधरी ने अपनी सर्विस राइफल से उस समय खुद को गोली मार ली जब वह कसौली एयरफोर्स स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात थे।उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं उन्हें खुदकुशी करने के लिए मजबूर तो नहीं किया गया। खुदकुशी करने वाले एयरफोर्स के जवान त्रिपुरा के गोमती जिले के रहने वाले थे। एएसपी शिव कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।