सूरज स्कूल बलाना में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भारतीय वायुसेना दिवस

0
364
Indian Air Force Day celebrated with great pomp at Suraj School Ballia

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

सूरज स्कूल बलाना में भारतीय वायु सेना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लघु नाटक का मंचन किया और विस्तृत व्याखान प्रस्तुत किए। इस नाटक में छात्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। छात्रों को बताया गया कि इस दिन वायुसेना के जवान शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं। विस्तृत व्याख्यान में बताया गया कि भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया में सबसे बड़ा है। भारतीय वायुसेना के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक यह अपने ध्येय वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम्‘ के मार्ग पर चल रहा है।

भारतीय वायुसेना ही है जिसनें तिरंगा आकाश में लहराया

इसका अर्थ है ‘गर्व के साथ आकाश को छूना।‘ वायु सेना के इस ध्येय वाक्य को भगवत गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है। भारतीय वायुसेना का रंग नीला, आसमानी नीला और सफेद है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टूमना ने कहा कि भारतीय वायुसेना आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है, आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना का गठन किया गया था। भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ही है जिसनें तिरंगा आकाश में लहराया है, भारत का गौरव बढ़ाया है, समय-समय पर दुनिया को देश का शौर्य दिखाया है। उन्होंने आज की युवा पिढ़ी को वायुसेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा वायुसेना के जवानों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण को कोटि-कोटि नमन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई दी।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 10 को सभागार में व्याख्यान/कार्यशाला का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook