नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहरीन इंटरनेशनल सीरीज में दो स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल और मिश्रित युगल का खिताब जीता। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु राजावत ने बहरीन के इसा टॉउन में रविवार को फाइनल मुकाबले में टॉप सीड कनाडा के जैसन एंथोनी हो-शुई को 16-21, 21-7, 21-12 से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता। उन्होंने यह मुकाबला 61 मिनट में जीता। जूही देवांगन और वेंकट गौरव प्रसाद की शीर्ष वरीय जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी पन्नावत थीरापानितनुन और कन्यानात सुडचोयकोम को 34 मिनट में 21-18, 21-16 से हराकर मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता।