1st Test Ind vs Aus Day 4 Live Score : भारत ने 295 रन से जीता पर्थ टेस्ट

0
33
1st Test Ind vs Aus Day 4 Live Score : भारत ने 295 रन से जीता पर्थ टेस्ट
1st Test Ind vs Aus Day 4 Live Score : भारत ने 295 रन से जीता पर्थ टेस्ट

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में विजयी आगाज, पांच टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त

चौथे दिन दूसरे सेशन में आॅस्ट्रेलिया ने टेके भारत के आगे घुटने

1st Test Ind vs Aus Day 4 Live Score (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का वियजी आगाज करते हुए पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत लिया है। जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम चौथे दिन दूसरे सेशन में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जब मेजबान टीम मैदान में उतरी तो उसे जीत के लिए 522 रन और बनाने थे और वह 12 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी।

चौथे दिन मोहम्मद सिराज और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए। जिसके बाद पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि स्पिनर वशिंगटन सुंदर को दो और तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नितेश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। इस हार के साथ ही मेजबान टीम सीरीज की शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई है। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाएगा। जोकि दिन-रात्रि होगा और गुलाबी गेंद से होगा।

भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के शतक

पहली पारी में विफल रहने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों में जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगभग असंभव टारगेट दिया। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन पर घोषित की। इस तरह से पहली पारी के 46 रन की लीड के साथ टीम की कुल बढ़त 533 रन हो गई। टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने 161, विराट कोहली 100* और केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड

सुनील गावस्कर व के श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय टीम की तरफ से 38 साल बाद सलामी जोड़ी ने 150 या फिर इससे ज्यादा की साझेदारी की है। इससे पहले टीम के लिए 1986 में ऐसा सुनील गावस्कर और के श्रीकांत की जोड़ी ने किया। तब उन्होंने सिडनी में 191 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। आज उनका 1986 का रिकॉर्ड केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने तोड़ते हुए पहली विकेट की साझेदारी में 201 रन जोड़े।

पहली और दूसरी पारी में कप्तान ने कराई वापसी

पहली पारी में जब टीम इंडिया 150 पर सिमट गई तो सभी प्रशंसक और यहां तक की टीम का खेमा भी कहीं न कहीं निराश हो गया था। किसी को भी भारतीय टीम से इतने कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह को शायद अपने ऊपर विश्वास था और टीम की वापसी को लेकर वे आशावान थे। यहीं कारण है की जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को हिलाते हुए 18 ओवर में मात्र 30 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत को महत्वपूर्ण लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह ने शानदारी लय बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक रन देकर दो विकेट हासिल किए। जिसके चलते मेजबान टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात