India Won 1st Test Match : भारत ने ढाई दिन में खत्म किया पहला टेस्ट, आस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया

0
411
India Won 1st Test Match

आज समाज डिजिटल, India Won 1st Test Match : नागपुर के जामथा स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर ही ऑलआउट हो गई है। रविेंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए।

इससे पहले आज सुबह ही भारत की पहली पारी 400 रन पर खत्म हुई था, जिससे भारत को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। आज सबसे पहले रविंद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने भी शानदार पारी खेली और 3 छक्कों व 2 चौकों की मदद से 37 रन बना डाले। वहीं अक्षर पटेल ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। (India Vs Australia Test Series)

खास बात यह है कि जिस विकेट पर पहले दिन आस्ट्रेलिया की पारी जूझती नजर आई, उसी विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। 

डेब्यू मैच में चमके Todd Murphy (India Won 1st Test Match)

Todd Murphy

उधर, आस्ट्रेलिया की टीम में डेब्यू करने वाले Todd Murphy का शानदार प्रदर्शन रहा। अपने पहले ही मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट झपट डाले। आज उन्होंने रवींद्र जडेजा (70 रन) और मोहम्मद शमी को आउट किया, जबकि इससे पहले बीते दिन केएस भरत (8 रन), केएल राहुल (20 रन), रविचंद्रन अश्विन (23 रन), चेतेश्वर पुजारा (7 रन), विराट कोहली (12 रन) के विकेट लिए थे। मर्फी के अलावा, पैट कमिंस और नॉथन लायन ने एक-एक विकेट लिए। 

कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शतक (Ind Vs Aus 1st Test Match Score)

इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने एक विकेट पर 77 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाते हुए पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से कप्तान Rohit Sharma (120 रन) ने शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद रहे। रोहित 120 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। रविचंद्रन अश्विन 23, विराट कोहली 12, सूर्यकुमार यादव 8, चेतेश्वर पुजारा ने 7 और केएस भरत ने 8 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 1st Test Match Score : भारत ने बनाई 223 रन की लीड, मैच पर मजबूत पकड़, टॉड मर्मी ने डेब्यू मैच ही में झपट डाले 7 विकेट

ये भी पढ़ें : धर्मशाला में नहीं होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच, बदल सकता है वेन्यू, BCCI ने बताई ये वजह

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

Connect With Us: Twitter Facebook