आज समाज डिजिटल, India Won 1st Test Match : भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हरा दिया है। 513 रनों के टारगेट का पीछा हए बांग्लादेश की टीम खेल के आखिरी दिन 324 रनों पर ऑल आउट हो गई। जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है। सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।
मैच के अंतिम और पांचवे दिन बांग्लादेशी टीम 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 324 रन बनाकर आल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज जाकिर हुसैन ने 100 रन बनाकर व शकीब उल हसन ने 84 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को डटकर सामना किया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया जिससे भारत ने आसानी से टेस्ट मैच जीत लिया।
भारतीय स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
पूरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। हालांकि तेज गेंदबाजों ने भी टीम को शुरुआती विकेट दिलाए लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने दोनों पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली पारी में जहां कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार विकेट चटकाए। इसके अलावा कुदलीप यादव ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
भारत ने दूसरी पारी 258/2 पर की घोषित (Latest Cricket News)
मैच का तीसरा दिन शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बचे हुए दोनों बैटरों को सस्ते में आउट कर पारी को 150 रन पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए टीम की कुल लीड़ 512 तक पहुंचा दी। भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में दो विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा।
शुभमन गिल और पुजारा ने खेली शतकीय पारियां
दूसरी पारी में भारतीय बैटर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने शतक पूरे किए। इस दौरान शुभमन गिल ने 152 गेंद खेलकर 110 रन बनाए। वहीं पुजारा ने 51 पारियों बाद शतक पूरा करते हुए 130 गेंद खेलकर 102 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट
ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना
ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट