India Woman 3rd T-20 : 5 मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

0
394
India Woman 3rd T-20

आज समाज डिजिटल, India Woman 3rd T-20 : मुंबई के ब्रोबेन स्टेडियम में बुधवार को खेले गए टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 21 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। सीरीज के बचे हुए दोनों मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 75 रन की पारी खेली। पैरी की पारी की वजह से आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा।

151 रन ही बना सकी भारतीय टीम

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्लामी बैटर मंधाना का विकेट जल्द खो दिया। लेकिन दूसरी स्लामी बैटर शैफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। शैफाली ने 52 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने 37 रन की पारी खेली। कोई भी भारतीय बैटर लंबी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 151 रन ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने मैच 21 रन से गवा दिया।

ये भी पढ़ें : India vs Bangladesh Test Match Day 2

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A54 5G : बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook