India will win the war against Corona with humanity, PM Modi: कोरोना के खिलाफ भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग-पीएम मोदी

0
291

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिलने के बाद भारत और पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने दवा के लिए भारत का धन्यवाद किया है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बात से सहमति जताई कि संकट के समय दोस्त नजदीक आ जाते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है। भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे।’गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों में प्रभावी असर दिखाने वाली मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को भारत ने मंजूरी दे दी है।कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 64586 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि करीब चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में मरने वालों की कुल संख्या 3993 हो चुकी है। नीदरलैंड में 2248, बेल्जियम में 2240, स्विट्जरलैंड में 858, ब्राजील में 800, तुर्की में 725, स्वीडन में 687, कनाडा में 381, पुर्तगाल में 380, आॅस्ट्रिया में 273, इंडोनेशिया में 240 में है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से अब तक 203 लोगों की मौत हुई है