नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी नेविश्व मेंहाहाकार मचा दिया था। कई देशों में तो इसके कारण हालात अभी भी बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकतेहैं। इस महामारी से युद्ध करनेके लिए भारत ने वैक्सीन तैयार हो गई है। भारत नेभी स्वदेशी दो वैक्सीन तैयार की है और देश में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू भी हो गया है। भारत केवल अपने देशवासियों क ेलिए ही नहीं अपने पड़ोसी देशों के लिए भी मददगार साबित हो रहा है। अपने नागरिकों के साथ ही अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन मुैया कराने मेंसक्षम है। भारत सरकार ने आज से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत (गिफ्ट के तौर पर) कोरोना वैक्सीन की आपूर्तिआरंभ कर दी है। अब भारत से कोरोना की वैक्सीन की मांग कैरिबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य ने की है। देश के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिख वैक्सीन के लिए मदद मांगी है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोवैक्सीन की 70,000 खुराक मांगी है।