नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले लंबे समय से तल्खी चल रही है। दोनों देशों के बीच तनाव है और भारत का पाकिस्तान के साथ किसी तरह डॉयलाग नहीं हो रहा है। दोनों देशों के रिश्तों में शायद अब थोड़ी गर्माहट आए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो। इसकी शुरूआत इस साल के अंत से हो सकती है। इस साल होने वाली एससीओ के सदस्य देशों की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि एससीओ के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें आठ देशों और चार पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। रवीश कुमार ने कहा कि अब यह साफ है कि भारत इस साल के आखिर में एससीओ परिषद के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करेगा। यह बैठक प्रधानमंत्री के स्तर पर हर साल आयोजित की जाती है और इसमें एससीओ के कार्यक्रम और बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापार को लेकर चर्चा की जाती है। बता दें कि एससीओ के आठ सदस्यों में भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं।