India will have to pay a heavy price because of the government’s reckless steps: Rahul Gandhi: सरकार के ह्यकायरतापूर्ण कदमोंह्ण की वजह से भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: राहुल गांधी

0
369

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत-चीन नीति पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने इसेकायरतापूर्ण कदम कहा। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे पर दिए गए बयान को कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने एक ट्वीट केमाध्यम से ये बाते कहीं। कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे पर दिए गए बयान के लिए कहा कि सरकार के ह्यकायरतापूर्ण कदमोंह्ण की भारत भारी कीमत चुकाने जा रहा है। उन्होंने लद्दाख मेंरक्षामंत्री के बयान से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, चीन ने हमारी जमीन ले ली और भारत सरकार चेंबरलिन (पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री) की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन का हौसला और बढ़ेगा। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ह्यसरकार के ह्यकायरतापूर्ण कदमोंह्ण की भारत भारी कीमत चुकाने जा रहा है।