बीजिंग। भारत का चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है जिसकेकारण दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। अब भारत के स ाथ कॉर्प्स कमांडर स्तर की छठे दौर की वार्ता 21 सितंबर को करने के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखने पर सहमति हुई। चीन के वि देश मंत्रालय ने बातचीत जारी रखने की बात कही। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने प्रवक्ता वेंग वेनबिन के हवाले से कहा कि भारत और चीन के बीच कल छठे दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता हुई, इसमें दोनों देशों के बीच वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई । दोनों द ेशों ने अपना पक्ष रखा। साथ ही आगे की चर्चा जारी रखने पर सहमति भी बनी। एलएसी पर चीन की तरफ मोल्डो में हुई बैठक के दौरान भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव के साथ 14 कॉर्प्स चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और संभावित तौर पर उनकी जगह लेने वाले लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन शामिल हुए थे। यह बैठक सोमवार की सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई जो रात 11 बजे तक चली थी। करीब एक महीने के बाद दोनों देशों के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक हुई। इस बीच, एलएसी पर कम से कम तीन बार फायरिंग की घटनाएं हुईं।