भारत अब जापान की मदद से 5 जी और 5जी प्लस टेक्नॉलोजी बनाने का कार्यकरेगा। क्वाड के सामरिक वार्ता सदस्य अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया और इजरायल देशों से इसके लिए मदद ली जाएगी। आगमी माह मेंक्वाड मंत्रियों की बैठक होगी जिसमें अगली पीढ़ी के टेलीकम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी के संबंध चर्चा होगी। सरकारी सूत्रोंके माने तो एक तरफ जहांभारत 5 जी प्लस टेक्नालजी बनाने का उत्सुक है वहीं भारत की नजर 3 जीपीपी पर है। बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी और जापान केनए पीएम योशिहिदे नेबीचतीच की और द्विपक्षीय विशेष और सामरिक और वैश्विक साझेदारी को नए स्तर पर लेजाने पर सहमत हुए। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुगा ने पीएम मोदी को बताया कि जापान अन्य तीन सहयोगियों के साथ क्वाड को आगे बढ़ाना चाहता है और “स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत” के लिए बहुपक्षीय प्रयासों में योगदान करना चाहता है। भारत और जापान दोनों को ही इस साल चीन के आक्रामक तेवर का सामना करना पड़ा है और चीनी के सेना लद्दाख और सेनकाकू द्वीप पर अपनी ताकत दिखा रही है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की फोन पर बातचीत हुई जिसमें दोनोंनेता इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देशों के मजबूत संबंध मौजूदा क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में सुगा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण भी दिया। बयान में कहा गया, ”दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि पिछले कुछ सालों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में काफी प्रगति हुई है और उन्होंने आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित इस रिश्ते को और मजबूत करने का इरादा जताया।”