केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में 24 मार्च को भारत का प्रतिनिधिमंडल जाएगा सिंगापुर, होंगे कई अहम समझौते
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत जल्द ही वैश्विक स्तर पर समुंद्र में अपनी स्थिति मजबूत करने जा रहा है। इसके लिए वह सिंगापुर का सहयोग लेगा और आने वाले समय में जल्द ही वैश्विक नेटवर्क से जुड़ेगा। इसके लिए भारत के केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल 24 से 28 मार्च तक एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर मैरीटाइम वीक (एसएमडब्ल्यू) में भाग लेंगे। सिंगापुर के मैरीटाइम और पोर्ट अथॉरिटी (एमपीए) के मुख्य कार्यकारी टेओ इंग दीह ने कहा हम शुरुआत के तौर पर भारत के साथ आशय पत्र जारी करने के बारे में सोच रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम अभी भी काम कर रहे हैं।
दोनों देशों के बीच जीडीएससी शुरू करने की तैयारी
इसके लिए सिंगापुर और भारत के बीच ग्रीन एंड डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (जीडीएससी) शुरू करने की तैयारी है। दोनों देश इसे लेकर जल्द ही समझौते (एलओआई) पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सबार्नंद सोनोवाल की अगले सप्ताह होने वाली सिंगापुर यात्रा के दौरान यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
मैरीटाइम वीक के दौरान होंगे हस्ताक्षर
उन्होंने कहा कि सिंगापुर मैरीटाइम वीक के दौरान ही एलओआई पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। टेओ ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में जैव ईंधन सहित हरित ईंधन निर्यात करने के साथ-साथ डिजिटल विशेषज्ञता साझा करने का इच्छुक है। वहीं उद्योग पर्यवेक्षकों का कहना है कि जीडीएससी सिंगापुर भारतीय समुद्री क्षेत्र को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ेगा। यह दुनिया में सबसे बड़े शिपिंग और समुद्री व्यापार केंद्रों में से एक माना गया है।
ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि
ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव