India weakened its foreign policy and economic level- Rahul Gandhi: भारत अपनी विदेश नीति और आर्थिक स्तर पर कमजोर हुआ, जिस कारण चीन आक्रामक -राहुल गांधी

0
375

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दि नोंकेंद्र सरकार की नीतियो पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आर्थिक हालात को लेकर पीएम मोदी और उनकी नीतियों को दोष दिया था। उन्होंने कोरोना महामारी पर भी सरकार के नाकाफी उपायोंपर प्रश्न लगाए थे। एक बार फिर शुक्रवार को भारत और चीन विवाद को लेकर उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर डाला। जिसमें उन्होंनेभारत चीन तनाव के संबंध में कई सवाल पूछे। उन्होंने इस वीडियों केमाध्यम से बड़ी बेबाकी सेअपनी राय रखी। उन्होंने अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति के संदर्भ में बात की। राहुल गांधी ने कहा कि अभी भारत की इसमें क्या स्थिति है, जो चीन को ये कदम उठाने की इजाजत मिल गई ऐसा क्या हो गया कि चीन को विश्वास हो गया कि वो ऐसा कदम उठा सकता है।