India was still ready, it is ready today and will be ready tomorrow – Air Chief Marshal Rakesh Kumar: भारत तब भी तैयार था, आज भी तैयार है और कल भी तैयार रहेगा-एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार

0
404

नई दिल्ली। सोमवार को एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भारतीय वायुसेना प्रमुख के पद का कार्यभार संभाल लिया। वह वायुसेना के 26वें प्रमुख बने हैं। उन्होंने स्ट्राइक के सवाल पर जवाब दिया कि भारत आज बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक करने के लिए तैयार है तो इस सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौररिया ने कहा कि हम तब भी तैयार थे, आज भी तैयार हैं और कल भी तैयार रहेंगे। बता दें कि यह जानकारी समाचार एजेंसी ने दी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भारत को परमाणु युद्ध की धमकी पर वायुसेना चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि परमाणु के संदर्भ में उनकी सोच अपनी है, हमारी अपनी। हम किसी भी चुनौती से सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। हम किसी भी धमकी का जवाब देने के लिए तैयार हैंं।
गौरतलब है कि राकेश कुमार भदौरिया ने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ का स्थान लिया जो भारतीय वायु सेना में 41 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया और वह कई पदों पर रहे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र भदौरिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड आॅफ आॅनर पुरस्कार भी जीता।