India Vs Sl 3rd ODI : भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाए

0
415
India Vs Sl 3rd ODI

आज समाज डिजिटल, India Vs Sl 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ चल रही 3एक दिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच तिरवंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दी और भारत का स्कोर 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए हैं। (Latest Cricket News)

बता दें कि भारत इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। आज तीसरे मैच में भारत की निगाहें मैच जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने पर होगा। वहीं श्रीलंका तीसरे मैच में जीत हासिल करके अपना सम्मान बचाने की कोशिश में रहेगी।

वशिंगटन सुंदर काे मिला मौका (India Vs Sl 3rd ODI)

सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने तीसरे मैच में सूर्य कुमार यादव और वशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका दिया है। इसके साथ ही ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को विश्राम दिया गया है।

ये है भारत की अंतिम ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ।

श्रीलंका की अंतिम ग्यारह

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, राहुल की जगह ईशन किशन को मौका, टेस्ट में भी सूर्याकुमार यादव को मिली जगह

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

Connect With Us: Twitter Facebook