India vs New Zealand 3rd T20 : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, भारत ने 168 रनों से दर्ज की शानदार जीत, सीरीज भी अपने नाम

0
375
India vs New Zealand 3rd T20

आज समाज डिजिटल, India vs New Zealand 3rd T20 : अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 168 रन के बड़े मार्जन से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।

कल रात खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइनअप भारतीय गेंदबाजी के आगे चारों खाने चित हो गई और पूरी टीम मात्र 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह से यह मैच भारत ने 168 रन के अंतर से जीत लिया।

शुभमन 126 रन बनाकर नॉट आउट रहे (India vs New Zealand 3rd T20)

Shubman Gill

भारत की तरफ से आपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए मात्र 63 गेंद पर 126 रन की पारी खेली। इस दौरान शुभमन गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। शुभमन का टी 20 मैचों में यह पहला सैंकड़ा था। शुभमन गिल के साथ-साथ राहुल त्रिपाठी ने 44 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने की गेंदबाजों की अगुवाई

टीम द्वारा विशाल स्कोर बनाने के बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की। इस दौरान हार्दिक ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके साथ ही अर्शदीप, उमरान मलिक और शिवम माही ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम की घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते न्यूजीलैंड की टीम मात्र 12.1 ओवर में आलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत काे इसी हफ्ते मिल सकती है अस्पताल से छुट्‌टी, जानिए क्या कहा बीसीसीआई के अधिकारी ने 

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook