India vs England Women World Cup इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से दी मात

0
544
India vs England Women World Cup

India vs England Women World Cup इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से दी मात 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

India vs England Women World Cup : भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप में दूसरी हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने माउंट माउंगानुई में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 4 विकेट से मात दी। मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसे उनके गेंदबाजी क्रम ने सही भी साबित कर के दिखाया। और भारत की पूरी टीम को 134 रनों पर ही समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लेकिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए महिला विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारत की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया

India vs England Women World Cup

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 36 ओवरों में महज 134 रनों पर ही आल आउट हो गई। स्मृति मंधना और ऋचा घोष के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता सकी। (India vs England Women World Cup) इंग्लैंड की तरफ से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत की 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गई। इंग्लैंड की चार्लोट डीन का इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच

भारत के 134 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड ने 4 रनों के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिए। (India vs England Women World Cup) लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट भारत के गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह डट गई और उन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। (India vs England Women World Cup) भारत की तरफ से मेघना सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार गई और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी हार है।

Also Read :  ये है IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल