Aaj Samaj (आज समाज), India Vs Bharat Row, संयुक्त राष्ट्र: भारत में देश का नाम बदलने को लेकर जारी विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र देशों से उनके नाम बदलने के अनुरोधों पर तब विचार करता है, जब नाम बदलने के लिए उनके पास आवेदन भेजे जाते हैं।
- इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जा सकता है : फरहान हक
तुर्की का नाम तुर्किये करने का भी उदाहरण दिया
एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने तुर्की द्वारा पिछले साल अपना नाम बदलकर तुर्किये करने का भी उदाहरण दिया। उन्होंने देश के नाम को बदलने की सभी रिपोर्टों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जा सकता है। उन्होंने तुर्किये के मामले में कहा कि उस वक्त सरकार द्वारा हमें दिए गए एक औपचारिक अनुरोध का हमने जवाब दिया था। फरहान हक ने कहा, अगर हमें इस तरह के अनुरोध आगे भी मिलते हैं तो हम उन पर विचार करेंगे।
विपक्षी गठबंधन का नाम भी इंडिया
भारत में देश के नाम को बदलने पर विवाद मंगलवार को तब खड़ा हो गया जब जी20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट आफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसीडेंट आफ भारत’ लिखा है। यानी इन्विटेशन कार्ड में में राष्ट्रपति को ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के रूप में संबोधित किया गया है। तभी से विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के नाम को बदलने की योजना बनाने का आरोप लगाया था।
चचार्एं हैं कि इंडिया हटाकर केवल भारत कर सकती है सरकार
ऐसी चचार्एं हैं कि सरकार देश के नाम से इंडिया हटाकर केवल भारत कर सकती है। बता दें कि विपक्षी गठबंधन का नाम भी ‘इंडिया’ है और राजनीतिक पार्टियां इस मामले में दो भागों पक्ष और विपक्ष में बंटी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से भारत मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने के लिए कहा है। पीएम का ऐसा मानना है कि यह देश का प्राचीन नाम रहा है।
यह भी पढ़ें :
- ASEAN-India Summit: आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का स्तंभ
- Central Government: नए संसद भवन में कामकाज का गणेश चतुर्थी पर ‘श्री गणेश’
- India Bharat Sanatan Dharma Row: इंडिया बनाम भारत विवाद पर बयान न दें मंत्री, सनातन धर्म पर तथ्यों के साथ बोलें
Connect With Us: Twitter Facebook