India vs Bangladesh 2nd Test Day 2 : पंत और अय्यर ने संभाली भारतीय पारी, 90 रन पीछे भारत

0
445
India vs Bangladesh 2nd Test Day 2

आज समाज डिजिटल, ढाका (India vs Bangladesh 2nd Test Day 2) : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम लड़खड़ा गई। केएल राहुल और गिल के आउट होने के बाद पुजारा और कोहली भी कुछ खास रन नहीं बना सके और पवेलियन की ओर लौट गए। लेकिन 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद त्रषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला है जिनकी बदौलत भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन हो गया है।

फिलहाल भारत बांग्लादेश से 90 रन पीछे है और उक्त दोनों खिलाड़ी क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले लंच तक भारत का स्कोर 86/3 था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गवाए 19 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दोनों शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा भी पैवेलियन लौट गए।

दोनों ने क्रमश: 20 और 24 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तीनों कामयाबी गेंदबाज तेजुल इस्लाम के नाम रही। तेजुल ने अपने 13 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। लंच के समय अनुभवी विराट कोहली 18 व ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

227 पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी

इससे पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बांग्लादेश के लिए सही नहीं गया। बांग्लादेश की पहली पारी मैच के पहले दिन मात्र 227 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की पारी में मोमीनुल हक को छोड़कर अन्य सभी बैटर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। मोमीनुल हक ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके, एक छक्का लगाया। मोमीनुल हक को छोड़कर अन्य कोई भी बैटर टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम दिन के तीसरे सत्र में मात्र 227 रन बनाकर आउट हो गई।

उमेश यादव और आर अश्विन को 4-4 विकेट मिले

टॉस हारकर गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के गेंदबाज उमेश यादव और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए। बांग्लादेशी बैटर इन दोनों गेंदबाजों के आगे विवश नजर आए। उमेश यादव ने 15 ओवर में मात्र 25 रन देते हुए बांग्लादेश के चार बैटर को आउट किया। वहीं आर अश्विन ने 21.5 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट, भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 19 रन

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

Connect With Us: Twitter Facebook