India vs Bangladesh 1st Test Day 3 : कुलदीप की फिरकी में उलझे बांग्लादेशी, 150 रन पर ढेर

0
411
India vs Bangladesh 1st Test Day 3

आज समाज डिजिटल, India vs Bangladesh 1st Test Day 3 : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की मजबूत पकड़ है और बांग्लादेश के लिए यह मैच बचाना मुश्किल हो गया है। पहली पारी में भारतीय टीम के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश टीम 150 रन पर ही ढेर हो गई।

इस तरह से भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। हालांकि जब बांग्लादेश की पारी समाप्त हुई तो उसे समय वह फॉलोआन की स्थिति में था। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश को फॉलोआॅन न देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहली पारी में चला कुलदीप यादव का जादू

404 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया। पहली पारी में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। बांग्लादेश की पारी के दौरान शुरुआत में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए जहां मोहम्मद सिराज ने उपरी क्रम को सस्ते में निपटाया तो वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को पैविलियन का रास्ता दिखाया।

भारत की पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही निचले क्रम में कुलदीप यादव ने 40 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 400 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही टीम इंडिया को सातवां झटका उस समय लगा जब श्रेयस अय्यर 86 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अय्यर अपने कल के स्कोर में मात्र 4 रन ही जोड़ पाए।

ये भी पढ़ें : India Vs Bangladesh 3rd ODI : बांग्लादेश चारों खाने चित्त, भारत ने खड़ा किया 409 रनों का पहाड़

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook