India vs Bangladesh 1st Test Day 1 : शतक से चूके पुजारा, पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 278 रन

0
482
India vs Bangladesh 1st Test Day 1

आज समाज डिजिटल, India vs Bangladesh 1st Test Day 1 : भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आज भारतीय टीम ने स्टम्प तक 278 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए। यह मुकाबला बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था लेकिन भारत की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। 45 रन पर ही टीम को 2 झटके लग चुके थे।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को संभाला। हालांकि टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा शतक बनाने से चूक गए और वे 90 रन बना सके। उन्हें तैजुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। पुजारा 51 पारियों से शतक नहीं बना सके हैं। उनसे पहले ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए।

बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। ऋषभ पंत (46) भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और वे लंच के बाद मेहदी हसन मिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया क्योंकि भारत 112/4 पर था।

लंच तक भारत ने 3 विकेट पर बनाए 85 रन

इससे पहले शुरूआती खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 85 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। इस सेशन में बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।

इसके बाद अय्यर ने पुजारा का अच्छा साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले, भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सुबह के सत्र में स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (1) को खो दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को सीरीज के दोनों मैच जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.