India vs Australia Memes: ट्रैविस हेड का कुछ तो करना पड़ेगा’, लोग जमकर कर रहे मीम्स शेयर

0
87
India vs Australia Memes: ट्रैविस हेड का कुछ तो करना पड़ेगा', लोग जमकर कर रहे मीम्स शेयर
India vs Australia Memes: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले X पर ट्रैविस हेड ट्रेंड कर रहे हैं। लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हेड का कुछ तो करना पड़ेगा आज। एक अन्य यूजर ने लिखा- डर का माहौल है।

बता दें, हेड भारत के खिलाफ अलग ही फॉर्म में आ जाते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब भारतीय गेंदबाज हेड के सामने बेबस नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

टीम इंडिया को हेड से सावधान 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, हेड ने दोनों बार शतक ठोककर भारत की जीत का सपना तोड़ दिया। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोला, जिससे भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हेड से सावधान रहना होगा।

टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। तीन लगातार जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर भारत ने अजेय रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, जहां भारतीय टीम अपना विजय रथ जारी रखने उतरेगी।