नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी पर भारत की ओर से दुनिया भर में देशों से संपर्क किया गया है। आज विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी कि भारत ने एनआरसी और सीएए के संबंध में दुनिया के देशों से बात की है। भारत-जापान शिखर सम्मेलन पर रवीश कुमार ने बताया कि हम जापानी पक्ष के संपर्क में हैं, हम आशा करते हैं कि बहुत जल्द तारीख तय कर ली जाएगी। उन्होंने इंडिया-जापान समिट पर कहा, ‘हम जापान के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि जल्द ही हम तारीख फाइनल कर लेंगे।’ इसी के साथ इस्लामिक संगठन ओआईसी की कश्मीर मुद्दे पर बैठक की खबर के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि यह मात्र अटकलें हैं। भारत से संबंधित मामले पर ओआईसी की ऐसी किसी भी बैठक के बारे में हमें जानकारी नहीं है। वहीं भगौड़े नीरव मोदी के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि उस पर दोनों मामलों में मुकदमा चल रहा है और सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है। भारत नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के जल्द प्रत्यर्पण के लिए प्रयासरत है। हमने एंटीगुआ और बाबुर्डा सरकार से कानूनी कार्रवाई में तेजी लाने का अनुरोध किया है।