India Syria Relations: सीरिया में तख्तापलट से भारत पर क्या पड़ेगा असर?

0
232
India Syria Relations: सीरिया में तख्तापलट से भारत पर क्या पड़ेगा असर?

India Syria Relations: भारत और सीरिया के बीच कई समझौते हुए हैं, जिन पर काम चल रहा है। दोनों देश पॉवर और सोलर प्लांट प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं।

2022 में भारत ने इस प्रोजेक्ट के लिए 28 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान किया था।

इन प्रोजेक्ट्स पर पड़ सकता है असर

सीरिया में तख्तापलट के बाद इन प्रोजेक्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही कच्चे तेल के दामों में उछाल देखने को मिलेगा, जिसका भारत पर भी असर पड़ेगा।

बताते चलें कि सीरिया ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हमेशा भारत की मदद करने की बात कही है।

वर्ष 2105 में तो सीरिया के नई दिल्ली में राजदूत रियाद कमेल अबब्बास ने आतंकियों के विरुद्ध लड़ाई में भारत से मदद भी मांगी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जब अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अच्छे और बुरे आतंकियों के बीच विभेद नहीं करने की अपील की थी, तब सीरिया ने इसका समर्थन किया था।