भारत ने शुक्रवार को सफलतापूर्वक एंटी रेडिऐशन मिसाइल का परीक्षण किया। यह परीक्षण लड़ाकू विमान सुखोई-30 से किया गया। रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आॅगेर्नाइजेशन ने किया है। इस मिसाइल से भारतीय लड़ाकू विमान की मारक क्षमता बढ़ेगी। इससे भारत की टैक्टिकल कैपेबिलिटी को भी बढ़ाएगी। जानकारों की माने तो इस मिसाइल की लांच स्पीड आवाज से भी दोगुनी है। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट सुबह साढ़े दस बजे किया गया। नई पीढ़ी के हथियारों को डीआरडीओ ने विकसित किया है। डीआरडीओ के सफलतापूर्वक परीक्षण पर एक अधिकारी सूत्र ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय वायुसेना को दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को काफी अंदर जाकर उसे नष्ट करने की क्षमता हो गई है। इस मिसाइल की ताकत यह है कि इसे किसी भी उंचाईसे दागा जा सकता हैऔर यह किसी भी तरह के सिग्नल और रेडिएशन को पकड़ सकती है। साथ ही अपनी रडार में लाकर ये मिसाइल नष्ट कर सकती है।