India Srilanka Ferry Service: भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, 7670 रुपए टिकट

0
271
India Srilanka Ferry Service
भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, 7670 रुपए टिकट

Aaj Samaj (आज समाज), India Srilanka Ferry Service, नई दिल्ली: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा (फेरी सेवा) की शुरुआत की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि यह नौका सेवा दोनों देशों के राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नागापट्टिनम और कांकेसंतुराई के बीच यह सर्विस शुरू की गई है।

  • राजनयिक व आर्थिक संबंध होंगे मजबूत

महज तीन घंटे में तमिलनाडु से श्रीलंका

मोदी ने कहा कि श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं और अब दोनों में आर्थिक साझेदारी भी बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका जाने के लिए फेरी सेवा का टिकट प्रति व्यक्ति 7670 रुपए (6500 और 18 फीसद जीएसटी) तय किया गया था। इस फेरी सेवा से कोई भी महज तीन घंटे में तमिलनाडु से श्रीलंका जा सकता है।

पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जरूर जाएं लोग

पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में यह भी कहा कि देशवासी पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का दौरा जरूर करें। उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट में लिखा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि उत्तराखंड में कौन सी एक जगह जरूर देखी जानी चाहिए तो मैं कुमाऊं क्षेत्र के पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का नाम लूंगा।

यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। गौरतलब है कि मोदी इसी सप्ताह गुरुवार को उत्तराखंड गए थे ओर इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए और वहां पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर भी गए और माथा टेका।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook