धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मैच गुरुवार को लगातार होती बारिश के कारण टॉस हुए बिना रद्द हो गया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी घरेलू सीरीज में आॅस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले साल भारत में टेस्ट सीरीज में 0-3 से पराजित हुई थी लेकिन पहले वनडे में दोनों टीमों को बारिश के कारण कोई मौका नहीं मिल पाया और मैच को टॉस हुए बिना रद्द कर देना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च को और तीसरा मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। कोरोना वायरस के खतरे के कारण सीरीज के शेष दो मैच स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेले जा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने अपने परामर्श में कहा है कि यदि मैचों का आयोजन जरूरी है तो इन्हें दर्शकों की मौजूदगी के बिना कराया जाए। भारत के खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को यह परामर्श जारी किया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि खेल टूर्नामेंटों के आयोजन में दर्शक मौजूद ना रहें।
दोहराया गया 6 महीने पुराना इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने मुकाबले का टॉस तक नहीं होने दिया। लगातार चल रही बारिश के कारण आखिरकार मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। हालांकि दिलचस्प बात है कि बिना एक भी गेंद फेंके इस मैदान पर छह महीने पुराना इतिहास फिर दोहराया गया। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले ये भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है। सीरीज के बाकी दोनों मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे। हालांकि धर्मशाला में रद्द हुए मैच से तीन संयोग भी बने।
1. लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेट
ये लगातार दूसरा मौका है जब धर्मशाला में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेट चढ़ गया। पिछले साल 15 सितंबर को भी एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।
2. भारत और साउथ अफ्रीका का कनेक्शन
15 सितंबर 2019 को धर्मशाला में जो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच बारिश के कारण रद्द किया गया था, वो मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों यानी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही होना था। जबकि इस बार भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें ही बारिश का शिकार बनीं।
3. सीरीज का पहला मुकाबला
बारिश की भेट चढ़े इस मुकाबले में जो तीसरा संयोग बना वो भी खास है। दरअसल, पिछले साल रद्द हुआ टी20 मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच था। इस बार जो वनडे मैच धर्मशाला में रद्द हुआ, वो भी इन दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला ही मुकाबला था।