India Skills Competition 2024: इंडिया स्किल्स 2024 में हकेवि के गौतम को मिला स्वर्ण पदक

0
133
इंडिया स्किल्स 2024 में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित गौतम कुमार गिरि।
इंडिया स्किल्स 2024 में पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित गौतम कुमार गिरि।
  • आईटी सॉफ्टवेयर सोल्यूशंस फॉर बिजनेस श्रेणी के अंतर्गत मिली सफलता

Aaj Samaj (आज समाज),India Skills Competition 2024,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत गौतम कुमार गिरि ने राजधानी दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल्स कम्पिटिशन 2024 में आईटी सॉफ्टवेयर सोल्यूशंस फॉर बिजनेस श्रेणी के अंतर्गत स्वर्ण पदक तथा मौसम कुमार गिरि ने वेब टेक्नोलॉजी में कांस्य पदक हासिल किया है।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 30 से अधिक राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों ही विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अगले चरण के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन के अगले चरण में विद्यार्थियों को विश्व स्तर पर फ्रांस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग के शिक्षक डॉ. नितिन गोयल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विशाल, श्री अनंत व सुश्री संगीता ने भी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मिले प्रशासनिक सहयोग हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: