India showed big heart, Pak PM will use Indian air range: भारत ने दिखाया बड़ा दिल, पाक पीएम करेंगे भारतीय वायुसीमा का प्रयोग

0
281

भारत पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तल्खी जग जाहिर है। पाकिस्तान द्वारा आतंक को पनाह दिए जाने और भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार करने के कारण भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खट्टास चल रही है। हालांकि भारत ने बड़ा दिल दिखातेहुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अपनी वायु सीमा का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। सूत्रों की मानें तो इमरान खान अपने श्रीलंका दौरे पर भारत की वायुसीमा से होकर पहुंचेगे। जिसकी इजाजत भारत ने दे दी है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान श्रीलंका दौरे पर दो दिन के लिए जा रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को श्रीलंका की संसद को संबोधित करना था लेकिन एन वक्त पर श्रीलंका ने उनकेभाषण को रद्द कर दिया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि श्रीलंका भारत केसाथ स ंबंधों में टकराव नहीं चाहता है। यह संबोधन 24 फरवरी को होना था। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के साथ संबंध खराब होने के डर से श्रीलंका ने पाकिस्तानी पीएम के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च 2015 को श्रीलंका की संसद को संबोधित किया था।